BUSINESS

इन बैंकों में है आपका खाता तो पैसा भेजना और बिल भरना हुआ आसान

नई दिल्ली (25 अगस्त): अब केवल अपने आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। इस सुविधा के लिए उपयोगकर्ता को अपने मोबाइल पर 21 बैंकों की तरफ से जारी यूपीआई ऐप को डाउनलोड करना होगा।


- नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया-एनपीसीआई ने इस सर्विस को गुरूवार को लांच किया है।

- एनपीआई ने जिन बैंकों के साथ मिलकर इस सर्विस को शुरू किया है उनमें आंध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय महिला बैंक, केनरा बैंक, केथोलिक सिरीयन बैंक, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीजेएसबी सहकारी बैंक हैं।

- इसके अलावा ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, कर्नाटक बैंक, यूको बैंक, विजया बैंक, यस बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक और आरबीएल बैंक शामिल हैं।

- इन बैंकों के कस्टमर्स को अपने बैंक द्वारा जारी किए गए मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

- इस सर्विस के जरिए कस्टमर्स एक लाख रुपए तक का फंड ट्रांसफर रियल टाइम बेसिस पर कर सकते हैं।

- इसके लिए कस्टमर्स को केवल अपना वर्चुअल पता बताना होगा और फंड ट्रांसफर हो जाएगा।

- इसके अलावा कस्टमर्स अपने मोबाइल, डीटीएच और बिजली बिल्स आदि का पेमेंट भी कर सकेंगे।

About Eticketbuy

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.